Hardik Pandya Body Transformation Photo: हार्दिक पांड्या किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. खासकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से हार्दिक पांड्या कई मुद्दों पर सुर्खियां बटोर चुके हैं. इस बीच हार्दिक के फैंस ने उनके उतार-चढ़ाव दोनों देखे हैं. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है. अब हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है और वर्ल्ड कप 2023 से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक का सफर शेयर किया है.


सोशल मीडिया पर वायरल है हार्दिक की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन फोटो
हार्दिक पांड्या की पोस्ट में दो तस्वीरें हैं, जिन्हें एक साथ रखा गया है. ये दोनों तस्वीरें उनके शारीरिक बदलाव को दर्शाती हैं. पहली तस्वीर में वे पिछले साल लगी चोट के बाद थोड़े अस्वस्थ दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वे काफी मजबूत और फिट दिख रहे हैं. ये तस्वीरें उनकी मेहनत और रिकवरी के प्रति समर्पण को दर्शाती हैं.


अपनी पोस्ट में हार्दिक ने लिखा- "2023 वर्ल्ड कप की अचानक चोट के बाद ये काफी मुश्किल सफर रहा, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ ये मेहनत बेकार नहीं गई. आप मेहनत करते रहो तो नतीजे मिलते ही हैं. कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. आइए सब मिलकर अपनी फिटनेस पर काम करें."






चोट के बाद भी चैंपियन बनें हार्दिक पांड्या
2023 वर्ल्ड कप में टखने की चोट के चलते हार्दिक को बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. मगर उन्होंने शानदार वापसी की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अहम भूमिका निभाई. इससे 30 साल के हार्दिक ने क्रिटिक्स का मुंह बंद कर दिया, जिन्होंने उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद से लगातार सवालों के घेरे में रखा था.


अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने शानदार वापसी की. उन्होंने फॉर्म हासिल की और क्रिटिक्स को जवाब दिया. हार्दिक के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस उनकी फिटनेस और रिकवरी जर्नी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Indian Olympic History: ओलंपिक में भारत ने कब जीता पहला मेडल? पहली बार कब लिया था हिस्सा? जानें पूरा इतिहास