Hardik Pandya Test Comeback: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट में जल्द वापसी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने रेड बॉल से गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के बाद से हार्दिक पांड्या की वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं. इस वक्त हार्दिक पांड्या इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. इसके बाद क्रिकेट फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या जल्द टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं.


वनडे और टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या भारत के लिए मैच विनर साबित होते रहे हैं, लेकिन पिछले लंबे वक्त से वह टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या आखिरी बार सितंबर 2018 में खेले थे. इसके बाद से वह टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. हार्दिक पांड्या की पीठ की सर्जरी 2019 में हुई थी, जिसके बाद से वह रेड बॉल क्रिकेट से दूर हैं. आंकड़े बताते हैं कि अब तक हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाज के तौर पर 523 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाज के तौर पर 17 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.






बहरहाल, रेड बॉल से हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. हालांकि, इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी बड़े दावेदार हैं, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि अगर हार्दिक पांड्या की वापसी होती है तो ऑलराउंडर के तौर पर किसे तवज्जो मिलती है? पिछले दिनों भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. भारतीय टीम की कामयाबी में हार्दिक पांड्या का बड़ा योगदान रहा था.


ये भी पढ़ें-


Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स के मेडल विनर्स से मिलेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, पढ़िए किसने क्या कहा?