हार्दिक पांड्या मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के नंबर एक ऑलराउंडर हैं. खासतौर पर अपनी विस्फोटक बैटिंग और बेहतरीन फील्डिंग के कारण पांड्या की गिनती इस वक्त दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में होती है. इंडियन प्रीमियर लीग के रास्ते भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले हार्दिक का मानना है कि उन्होंने अपने करियर का सबसे बेहतरीन समय रोहित शर्मा की कप्तानी में बिताया है.
रोहित शर्मा शानदार कप्तान
रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनकी ही कप्तानी में हार्दिक ने 2015 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद से ही हार्दिक मुंबई का अहम हिस्सा हैं और टीम के साथ 3 बार खिताब भी जीत चुके हैं.
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक का बयान अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. हार्दिक ने कहा, “मुझे रोहित के साथ खेलकर हमेशा मजा आया है और वो एक शानदार कप्तान रहे हैं. हम गेम के बारे में ज्यादा बातें नहीं करते लेकिन मेरे करियर में सबसे अच्छे साल उनकी कप्तानी में खेलते हुए ही रहे हैं.”
बुमराह के साथ आता है मजा
26 साल के बड़ौदा के ऑलराउंडर ने टीम इंडिया के अपने साथी जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की. हार्दिक ने कहा, “जस्सी का चरित्र एकदम अलग है. वो बेहद शांत है और उसे काफी ज्ञान भी है. उसके साथ मुझे बहुत मजा आता है. हम दोनों ने एक साथ सफलता हासिल की है और एक दूसरे को लेकर खुशी भी जाहिर की है.”
हार्दिक पांड्या पिछले काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. पांड्या को पिछले साल सितंबर में पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर बैठना पड़ा था. उसके बाद से हार्दिक टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के जरिए उनकी क्रिकेट में वापसी होनी थी, लेकिन फिलहाल वो इंतजार भी और लंबा हो गया है.
ये भी पढ़ें
चैट शो विवाद के बाद हार्दिक-राहुल ने लिया था ब्रेक, पांड्या ने बताया- 'अब समझदार हो गया हूं'
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार आज भी देती है दुख, लेकिन अब लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कपः भरत अरुण