Indian Team For Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का चयन 8 अगस्त को किया जाएगा. दरअसल, इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हालांकि, ऐसा दूसरी बार होगा जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले साल 2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. बहरहाल, एशिया कप के लिए होने वाली चयन समिति की बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ फ्लोरिडा से शामिल होंगे. वहीं, इस बात की पूरी संभावना है कि अर्शदीप सिंह का चयन किया जाएगा, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया जाएगा.


हार्दिक पांड्या होंगे उप-कप्तान!


हालांकि, एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन करना आसान नहीं होगा. दरअसल, दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर रवि अश्विन या रवि बिश्नोई में किसी एक को चुनना होगा. केएल राहुल भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन यह काफी हद तक उस वक्त इस बल्लेबाज की फिटनेस पर निर्भर करेगा. गौरतलब है कि भारतीय चयनकर्ता 8 अगस्त को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से एशिया कप के लिए टीम का चयन करेंगे. हालांकि, फिर बाद में आमने-सामने की बैठक भी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल टूर्नामेंट के लिए फिट हो जाएंगे.


8 अगस्त को होगा टीम का एलान


दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद ने टीमों को अपनी टीम के खिलाड़ियों का नाम देने के लिए 8 अगस्त की समय सीमा तय की है. 8 अगस्त को भारतीय चयनकर्ता संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठक करेंगे. बहरहाल, विराट कोहली का फॉर्म और केएल राहुल की फिटनेस चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम के एलान से पहले दोनों मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.


एशिया कप के लिए संभावित भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई / रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान और अर्शदीप सिंह.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022 में 3 बार एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं भारत और पाकिस्तान की टीम, जानिए कैसे...


'T20 में यह गेंदबाज नंबर-1 बनेगा, चेतू इसे वर्ल्ड कप टीम में शामिल करो' पूर्व क्रिकेटर की मुख्य चयनकर्ता से अपील