Hardik Pandya: IPL 2022 की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. वहीं, खिलाड़ी के तौर पर भी पांड्या के भविष्य पर दिग्गज सवाल कर रहे थे. लेकिन इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान के तौर पर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इसके अलावा इस सीजन उन्होंने बैट और बॉल दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. पांड्या को इस सीजन IPL में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है. पिछले कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रहे इस ऑलराउंडर की भारतीय टीम में वापसी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि भारत के आयरलैंड दौरे पर पांड्या भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या के नाम पर चर्चा चल रही है.
आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान!
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. लेकिन उसी दौरान भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 26 जून और 28 जून को 2 टी20 मैच खेलेगी. यह दोनों टी20 मैच डबलिन में खेला जाएगा. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कई बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में हार्दिक पांड्या को इस दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद नहीं होंगे. ऐसे में NCA के हेड वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ जाएंगे और कोच का जिम्मा संभालेंगे.
पांड्या ने खुद को बेहतर कप्तान के तौर पर साबित किया
इस सीजन IPL में हार्दिक पांड्या को पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला. उन्होंने पहली बार IPL का हिस्सा गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी की. पांड्या ने अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस (GT) प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. वहीं, क्वॉलीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर गुजरात टाइटंस (GT) फाइनल में पहुंच चुकी है. लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस (GT) 10 मैच जीतकर 20 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर रही. गुजरात टाइटंस (GT) को लीग स्टेज के 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के आडेन गार्डेन में खेले गए क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच क्वॉलीफायर-2 खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ की हार के बाद राहुल की इस बात से नाराज हुए रवि शास्त्री, बैटिंग को लेकर दी सलाह