भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में भारत मैच में वापसी कर गया है. लेकिन इस सीरीज़ में फिर भी भारतीय टीम को एक चीज़ की कमी बेहद खल रही है और वो कमी है एक ऐसे तेज़ गेंदबाज़ ऑल-राउंडर की जो ज़रूरत पड़ने पर ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिचों पर विकेट भी चटका सके और मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया की तेज़ तर्रार गेंदों का सामना भी कर सके.


ऐसा नहीं है कि अभी भारतीय टीम एक तेज़ गेंदबाज़ ऑल-राउंडर की खोज ही कर रही है. बल्कि भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या के रूप में ऐसा ऑल-राउंडर मौजूद है. लेकिन एशिया कप में लगी चोट की वजह से लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की टीम से भी बाहर रखा है.


लेकिन अब भारत के लिए पांड्या को लेकर बहुत अच्छी खबर आ गई है. जी हां, टीम इंडिया का ये स्टार अब पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर उतर गया है. इतना ही नहीं वो मैदान पर उतरे ही नहीं बल्कि मैच की एक पारी में ही विरोधी टीम के 5 बल्लेबाज़ों को आउट कर अपनी फॉर्म और फिटनेस का नमूना भी पेश कर दिया है.


पांडया इस समय रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में बड़ौदा के लिए मुंबई के खिलाफ खेल रहे हैं. इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल 465 रन बनाए. लेकिन पांड्या की गेंदों के आगे उनके बल्लेबाज़ असहज दिखे. उन्होंने विरोधी टीम के 5 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.


पांड्या भारतीय टीम में वापसी के लिए कितने फिट है इसका इस बात से भी पता लगाया जा सकता है कि उन्होंने मैच में पूरी टीम में सबसे अधिक 18.5 ओवर गेंदबाज़ी की. उनके अलावा बड़ौदा के लिए मेरीवाला ने 17, भार्गव भट्ट ने 17, जबकि स्वपनिल और अरोठे ने 14-14 ओवर गेंदबाज़ी की.


हालांकि अभी पांड्या की बल्लेबाज़ी नहीं आई है और ऐसी ही उम्मीद है कि वो बल्ले से भी बेहतरीन खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने के लिए जल्द से जल्द तैयार हो जाएंगे. क्योंकि अगर बीसीसीआई चाहे तो पांड्या को टेस्ट सीरीज़ के बीच भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज सकता है. आईसीसी के नए नियम के मुताबिक अगर कोई बोर्ड चाहे तो वो आईसीसी टूर्नामेंट को छोड़ किसी भी सीरीज़ में अपने नए खिलाड़ी को जोड़ सकता है.