IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में हार के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज निशाने पर हैं. सबसे ज्यादा आलोचना हर्षल पटेल (Harshal Patel) की हो रही है जिन्होंने 18वें ओवर में 22 रन खर्च कर दिए. हालांकि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हर्षल पटेल का बचाव किया है. पांड्या ने भरोसा जताया है कि बाकी बचे दो मैचों में तेज गेंदबाज अपने आप को साबित करने में कामयाब रहेंगे.


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए आखिरी चार ओवर्स में 55 रन बनाने की जरूरत थी और उसके हाथ में 5 विकेट थे. लेकिन हर्षल पटेल ने पारी के 18वें ओवर में 22 रन खर्च कर दिए जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच काफी आसान हो गया. 


हार्दिक पांड्या ने पटेल का बचाव करते हुए कहा, ''ऐसे नहीं प्वाइंट किया जा सकता कि कहां से मैच हाथ से निकल गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमने एक ओवर में 24 या 25 रन स्कोर किए. इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. अभी दो मैच और हैं. उनमें हम अच्छा करने की कोशिश करेंगे.''


काम नहीं आई हार्दिक पांड्या की पारी


हार्दिक पांड्या ने जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को दिया है. पांड्या ने कहा, ''मैदान पर ओस कोई फैक्टर नहीं था. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला और उन्हें जीत का श्रेय मिलना चाहिए. हम लोग अपने प्लान को सही से लागू नहीं कर पाए. हमें और ज्यादा बेहतर करने की जरूरत थी.'' 


बता दें कि टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 211 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन भारत के गेंदबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े लक्ष्य को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.


वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ ने दिखाए सख्त तेवर, तैयारी को लेकर रखी ये दो मांग