IND vs SL T20I: भारतीय टीम इस साल अपनी पहली सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ खलेगी. दोनों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. टी20 सीरीज़ का पहला मैच कल (3 जनवरी) मुंबई के वानखेड़े के स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज़ की शुरुआत 10 जनवरी से होगी. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में बतौर कप्तान दिखाई देंगे. उन्होंने इस टी20 सीरीज़ से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कई अहम सवालों पर बात की. इसके अलावा उन्होंने इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बयान दिया. 


प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या द्वारा कही गई कुछ बातें


• इसमें उन्होंने पंत पर पूछे गए सवाल को लेकर कहा, “उनके साथ जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था. हमारी दुआएं और प्यार उनके साथ हैं. वो टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. उनका न होने से टीम में एक बड़ा अंतर दिखाई देगा.”
• इसके बाद हार्दिक ने इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए कहा, “देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना हमारा गोल है. दुर्भाग्य से हम 2022 में वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए. इस साल हम बेहतर तरीके जीतना चहाते हैं. 
• अपनी गेंदबाज़ी पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा, “मैं सिर्फ एक भाषा जानता हूं और वो है कड़ी मेहनत. चोट लगना मेरे हाथ में नहीं है. मैं प्रोसेस पर यकीन रखता हूं. 2022 मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ साल रहा है. हम विश्व कप नहीं जीत पाए थे, वो खेल का हिस्सा है. मेरा लक्ष्य टीम को वर्ल्ड कप जिताने में मदद करना है. 
• इसके अलावा हार्दिक से टेस्ट में वापसी पर भी सवाल किया गया. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “पहले मुझे सीमित ओवरों में पूरी तरह से खेलने दें, इसके बाद मैं टेस्ट के बारे में सोचूंगा. 


ये भी पढ़ें...


PAK vs NZ 2nd Test: तीसरे सेशन में लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी, जानिए कैसा रहा पहला दिन