Hardik Pandya vs Steve Smith Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का निर्णायक मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन बना चुकी है. फिलहाल, डेविड वार्नर और मार्नस लभुशेन क्रीज पर हैं. जबकि ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ पवैलियन लौट चुके हैं. बहरहाल, स्टीव स्मिथ बिना कोई रन बनाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर पवैलियन लौट गए.


वनडे में हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को पांचवीं बार किया आउट


स्टीव स्मिथ वनडे क्रिकेट में पांचवीं बार हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए. वहीं, स्टीव स्मिथ को वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया है. आदिल राशिद के अलावा हार्दिक पांड्या, मोईन अली ट्रेंट बोल्ट, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोहम्मद शमी, मार्क वुड और उमेश यादव ने 5-5 बार आउट किया है. आज हार्दिक पांड्या की गेंद पर केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपना खाता खोलने में नाकाम रहे.


सीरीज जीतने पर है दोनों टीमों की निगाहें


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में शानदार वापसी की. विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. यानि, चेन्नई वनडे को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. बहरहाल, दोनों टीमों की नजरें आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज जीतने पर है.


ये भी पढ़ें-


फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार मैदान में उतरेगी अर्जेंटीना, मैच देखने के लिए 15 लाख फैंस ने टिकट के लिए किया अप्लाई


Virat Kohli Rankings: 12 साल तक भारतीय बल्लेबाजों में टॉप रैंकिंग पर रहे कोहली, अब शुभमन गिल निकले आगे