Hardik Pandya Team India T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होना वाला है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फील्डिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.


हार्दिक टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. वे कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. हार्दिक से अब टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने फील्डिंग का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें वे कैच लेने का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. हार्दिक टी20 विश्वकप के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.


पांड्या के वीडियो को ट्विटर पर हजारों लोगों ने लाइक किया है. वहीं कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिय भी दी है. उनके वीडियो को खबर लिखने तक ट्विटर पर करीब 21 हजार लोग लाइक कर चुके थे. इस पर 170 लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. हार्दिक बैटिंग और बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी अच्छे हैं. 


गौरतलब है कि हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 73 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 54 पारियों में 989 रन बनाए हैं. वे दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं. पांड्या इस फॉर्मेट में 54 विकेट भी झटक चुके हैं. इस दौरान उनका 33 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. पांड्या एक बारी में दो बार 4-4 विकेट ले चुके हैं.






यह भी पढ़ें : IPL: नए BCCI अध्यक्ष को रवि शास्त्री की सलाह, बोले- 'खिलाड़ियों को IPL में भी आराम देने का सिस्टम बनें'