Hardik Pandya: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने रोमांचक जीत दर्ज की. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया. वहीं, इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहंच गई है. अब मुंबई इंडियंस के 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का फाइन लगा है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज...
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज तय समय तक अपना ओवर पूरा नहीं कर सके. जिसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गाज गिरी है. अब हार्दिक पांड्या को जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपए देने होंगे. हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात रही कि पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतने में कामयाब रही. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब तक मुबंई इंडियंस को 3 मैचों में जीत मिली है, लेकिन 4 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की तीसरी जीत...
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 53 गेंदों पर 78 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. रोहित शर्मा ने 36 रनों का योगदान दिया. जबकि तिलक वर्मा ने आखिरी ओवरों में 34 रनों की अच्छी पारी खेली. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में महज 183 रनों पर सिमट गई. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम को 9 रनों से जीत मिली.
ये भी पढ़ें-
CSK vs LSG: ईकाना में लखनऊ के सामने चेन्नई की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
MI vs PBKS: पंजाब को हराने के बाद हार्दिक पांड्या बोले- ये टी20 की खूबसूरती है कि...