Hardik Pandya Wasim Jaffer Team India: बीसीसीआई ने हाल ही में हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना है. पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. वे गुजरात टाइटंस के कप्तान थे और उनकी टीम विनर भी रही. भारत के घरेलू मैचों के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने पांड्या की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पांड्या को टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए.


जाफर ने कहा, ''मुझे लगता है कि पांड्या भारत की कप्तानी को डिजर्व करते हैं. रोहित उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में वे पहली पसंद हो सकते हैं. भारतीय चयनकर्ता इसके बाद पांड्या को टी20 मैचों में कप्तानी के लिए गंभीरता से देख सकते हैं.''


उन्होंने आईपीएल का जिक्र करते हुए कहा, ''पांड्या ने जिस तरह से आईपीएल में प्रदर्शन किया है, उस हिसाब से उन्हें मौका मिलना चाहिए. यह स्पेशली तब होना चाहिए जब रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हों. रोहित के बाद संभवत: वे मेरे लिए पहले स्थान पर होंगे.''


गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में पांड्या ने अच्छी कप्तानी के साथ-साथ अच्छा प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने 15 मैचों में 487 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे. पांड्या ने इसके साथ-साथ खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी झटके थे.


आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


यह भी पढ़ें : Dinesh Karthik ने भारतीय खिलाड़ियों का लिया VIVA TEST, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें


T20 Stats: ऋषभ पंत, ईशान किशन और संजू सैमसन; जानें बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में किसके आंकड़े हैं सर्वश्रेष्ठ