Vijay Hazare Trophy 2024: हार्दिक पांड्या का फ्लॉप कमबैक, बंगाल ने बड़ौदा को हराया, क्रुणाल भी 3 रन बनाकर आउट
Baroda vs Bengal: बड़ौदा को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में बंगाल ने हरा दिया. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या बुरी तरह फ्लॉप हुए. क्रुणाल भी कुछ खास नहीं कर सके.
Baroda vs Bengal Vijay Hazare Trophy: हार्दिक पांड्या ने हाल ही में बड़ौदा के लिए कमबैक किया है. लेकिन वे कमबैक के साथ ही फ्लॉप रहे. हार्दिक विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने बड़ौदा के लिए आखिरी मैच 13 दिसंबर को खेला था. अब वे शनिवार को दोबारा मैदान पर उतरे. इस दौरान महज 1 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में बंगाल ने बड़ौदा को 7 विकेट से हरा दिया.
बड़ौदा ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए. इस दौरान शाश्वत रावत ने 95 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. निनाद ने 28 रन बनाए. लेकिन हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर सके. वे 2 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान क्रुणाल पांड्या भी फ्लॉप रहे. वे 3 रन बनाकर आउट हुए. भानू पुनिया ने 41 रन बनाए. इस दौरान बंगाल ने लिए घातक गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने 2 विकेट झटके. सायन घोष और प्रदीप्त प्रमाणिक को 3-3 विकेट मिले.
बंगाल ने बड़ौदा को हराया -
बड़ौदा के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने महज 43 ओवरों में मैच जीत लिया. उसके लिए अनुस्टुप मजूमदार ने नाबाद 99 रन बनाए. उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया. सुमंत गुप्ता ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. बंगाल ने यह मैच 7 विकेट से जीता.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं हार्दिक पांड्या -
पांड्या लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2023 में खेला था. वहीं आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2018 में खेला था. पांड्या नवंबर 2024 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने नवंबर में भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
यह भी पढ़ें : प्रभसिमरन ने खेली 150 रनों की विस्फोटक शतक, पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा, अभिषेक शर्मा भी छाए