IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. वहीं, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. हार्दिक पांड्या 65 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह अब तक अपनी पारी में 3 चौके जड़े चुके हैं. हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी कर क्रीज पर आए, उस वक्त टीम इंडिया 66 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.


हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला...


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पवैलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों ने 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले पवैलियन लौटे. इसके बाद विराट कोहली चलते बने. रोहित शर्मा और विराट कोहली को शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया. वहीं, इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर आउट हो गए


पालेकेल्ले में खेला जा रहा है भारत-पाकिस्तान मुकाबला...


भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पालेकेल्ले में खेला जा रहा है. भारतीय टीम का यह एशिया कप 2023 में पहला मुकाबला है. वहीं, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद नेपाल के साथ खेलेगी. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास


Ishan Kishan Half Century: टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने ईशान किशन, वनडे में लगाया लगातार चौथा अर्धशतक