Hardik Pandya & Virat Kohli Dance: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच सकी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, टीम इंडिया अफगानिस्तान को हराने में कामयाब रही. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 पर है. T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्र्लिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी.


विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का डांस वीडियो वायरल


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो को हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर शेयर किया है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अपना हेयर स्टाइल बदला है. पूर्व भारतीय कप्तान का नया हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं, अब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का डांस वीडियो धमाल मचा रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






एशिया कप में खूब चला विराट कोहली का बल्ला


गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में पूर्व भारतीय कप्तान ने 276 रन बनाए. साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली. दरअसल, विराट कोहली की यह T20 इंटरनेशनल में पहला शतक था, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां शतक है. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: 'शोएब मलिक से संन्यास लेने को कहा था, क्योंकि मुझे लगा कि PCB उन्हें सम्मान नहीं देगा', पूर्व दिग्गज का बयान


T20 WC 2022: 'रविंन्द्र जडेजा का नहीं होना बड़ा झटका, लेकिन इसके बावजूद बेहद मजबूत है टीम इंडिया', पूर्व दिग्गज ने बताया कारण