(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: वर्ल्ड कप के दौरान हो गए थे चोटिल, लेकिन अब आईपीएल से पहले हो गए हैं फिट!
Hardik Pandya: इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल शुरू होने तक पांड्या पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
Hardik Pandya Comeback: पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. इसके बाद से यह ऑलराउंडर मैदान से दूर है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल सीजन शुरू होने तक हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो जाएंगे. हार्दिक पांड्या का फिट होना मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर है.
मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या...
आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हार्दिक पांड्या ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे. इससे पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. आईपीएल 2022 सीजन से पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया था. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 अपने नाम किया. इसके अलावा आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल तक पहुंची, लेकिन अब यह ऑलराउंडर गुजरात टाइटंस का दामन छोड़ अपनी पुरानी टीम का हाथ थाम चुका है.
View this post on Instagram
ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर...
वहीं, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की जगह लेंगे. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने अपना आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू किया था. आईपीएल 2015 सीजन में हार्दिक पांड्या पहली बार खेले थे. इसके बाद वह आईपीएल 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. मुंबई इंडियंस की कप्तानी में हार्दिक पांड्या का बड़ा योगदान माना जाता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें-