Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी, छक्के-चौके जड़ बड़ौदा को दिलाई जीत, भाई की कप्तानी में खेला मैच
Hardik Pandya Half Century: हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने यह मुकाबला भाई क्रुणाल की कप्तानी में खेला.
![Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी, छक्के-चौके जड़ बड़ौदा को दिलाई जीत, भाई की कप्तानी में खेला मैच Hardik Pandya hit Half Century baroda wins by 5 wickets against Gujarat syed mushtaq ali trophy Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी, छक्के-चौके जड़ बड़ौदा को दिलाई जीत, भाई की कप्तानी में खेला मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/811149d0ee7b591052d8a6731baf85011732375634059344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Half Century: हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में नाबाद 74 रन बनाए. पांड्या की इस पारी के दम पर बड़ौदा ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया. हार्दिक ने यह मुकाबला भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेला. दिलचस्प बात यह है कि हार्दिक ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने एक विकेट भी झटका.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इसका एक मुकाबला बड़ौदा और गुजरात के बीच इंदौर में खेला गया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए. इस दौरान ओपनर आर्या देसाई ने 78 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान अक्षर पटेल ने नाबाद 43 रन बनाए. इस दौरान बड़ौदा के लिए बॉलिंग करते हुए हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में 37 रन दिए.
बड़ौदा ने दर्ज की बड़ी जीत -
बड़ौदा ने गुजरात के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीता. इस दौरान शिवालिक शर्मा ने 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके साथ-साथ हार्दिक पांड्या ने भी कमाल दिखाया.
हार्दिक पांड्या ने जड़े चौके-छक्के -
पांड्या ने भाई क्रुणाल की कप्तानी में खेले मैच में नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्के लगाए. बड़ौदा ने हार्दिक की इस पारी के दम पर शानदार जीत दर्ज की. क्रुणाल पांड्या बैटिंग में कुछ खास नहीं कर पाए. वे 3 रन बनाकर आउट हो गए. गुजरात के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन दिए. तेजस पटेल, अर्जन नगवसवाला और चिंतन गाजा ने भी 1-1 विकेट लिया.
📽️ WATCH
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 23, 2024
Hardik Pandya shows his class with match-winning 74*(35) 🔽https://t.co/D8Pkujq2HF #SMAT | @IDFCFirstBank pic.twitter.com/XlQU4kmhpS
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: मॉक ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत, जानें राहुल-अय्यर को कितना मिला पैसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)