गॉल: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कल से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.


भारत जब साल 2015 में गॉल में पांच गेंदबाजों के साथ उतरा था. तो उसने प्लेइंग-11 में एक बल्लेबाज कम रखा था. कोहली की अगुआई वाली टीम को उस समय शिकस्त का सामना करना पड़ा था.


पांड्या के टीम में शामिल होने से टीम को फायदा हो सकता है. ये ऑलराउंडर 140 किमी प्रति घंटे के आसपास की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकता है और निचले क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाज करने की भी ताकत रखता है.


कोहली ने कहा, ‘‘पिछली बार हमें लगता है कि हमने शायद एक बल्लेबाज कम खिलाया और पांचवां गेंदबाज मैच में काफी कुछ नहीं करता. हमारे पास दोबारा ये विकल्प है, लेकिन साथ ही हमारी टीम में बेहतरीन संतुलन भी है. हमारे पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है, जो विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज है. वह जो भी मैच खेलता है, चाहे पिच किसी भी तरह की हो, उसपर विकेट लेने की क्षमता रखता है. उसके खेलने की संभावना काफी अच्छी है.’


उन्होंने कहा, ‘‘2015 दौरे पर अगले दो टैस्ट में हम ऑलराउंडर (बिन्नी) के साथ खेले और इसने सारा अंतर पैदा किया. अतिरिक्त बल्लेबाज ने हमें मजबूती दी. हमने उससे सबक सीखा है और चीजों को महसूस करने की जगह हम इस बार सीरीज में सीधे इन चीजों को लागू करेंगे. 20 विकेट चटकाने के लिए आपको अपने सबसे अच्छे स्ट्राइक गेंदबाजों की जरूरत होती है.’’