Hardik Pandya Injury: भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे में आमने-सामने है. बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.


हार्दिक पांड्या बांग्लादेश की पारी का नौवां ओवर करने आए. लेकिन वह इस ओवर की महज 3 गेंद डाल पाए. फिर इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या का ओवर पूरा किया.


आज दोबारा मैदान पर नहीं आएंगे हार्दिक पांड्या


वहीं, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट के बाद हॉस्पिटल भेजा गया है. हार्दिक पांड्या की हॉस्पिटल में स्कैन होगी. इसके साथ ही अब आज हार्दिक पांड्या दोबारा मैदान पर नहीं दिखेंगे. यह भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अगले मैच तक हार्दिक पांड्या फिट हो पाएंगे?









टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है बांग्लादेशी टीम


वहीं, भारत-बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अस हसन नहीं खेल रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत शानदार रही. बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 93 रन जोड़े. इसके बाद तंजीद हसन 43 गेंदों पर 51 रन बनाकर पवैलियन लौटे. तंजीद हसन को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. तंजीद हसन की जगह नजमुल हौसेन शंटौ बल्लेबाजी करने आए हैं. इस वक्त बांग्लादेश के लिए नजमुल हौसेन शंटौ और लिटन दास क्रीज पर हैं. लिटन दास 48 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि नजमुल हौसेन शंटौ 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. नजमुल हौसेन शंटौ और लिटन दास के बीच 10 गेंदों पर 4 रनों की साझेदारी हुई है. भारत के लिए एकमात्र कामयाबी कुलदीप यादव को मिली है.


ये भी पढ़ें-


WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए दिल्ली-गुजरात की टीमें रीटेन हुईं ये प्लेयर्स, जानें किसे-किसे किया गया बाहर


IND vs BAN: रोहित शर्मा से प्लेइंग-11 चुनने में हुई बड़ी गलती? स्पिनर्स वाली पिच पर आर अश्विन को नहीं दिया मौका