Team India White Ball Captaincy: हार्दिक पंड्या को निकट भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का व्हाइट बॉल कैप्टन बनाया जा सकता है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बारे में विचार कर रहा है. इस संबंध में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हार्दिक पंड्या के साथ इस योजना पर चर्चा की है. इस मामले पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक ने जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा है. वह इस साल कई विदेशी दौरों पर टीम इंडिया की व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं. 
 
रोहित को रिप्लेस किए जाने पर चर्चा नहीं


इंडिया डुटे से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, रोहित शर्मा को कप्तानी से रिप्लेस करने के लिए अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) व्हाइट बॉल टीम की जिम्मेदारी हार्दिक को सौपने पर विचार कर रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई इस मामले पर हार्दिक के कदम का इंतजार करेगा. हालांकि नई चयन समिति के गठन के बाद उसके साथ बातचीत करके ही कोई निर्णय लिया जाएगा. 21 दिसंबर (बुधवार) बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की बैठक के दौरान कप्तानी के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.


जल्द मिल सकती है टी20 की कप्तानी


हार्दिक पंड्या को भले ही वनडे की कप्तानी मिलने में देर हो लेकिन टी20 की कैप्टेंसी जल्द मिल सकती है. उन्हें जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित भी हार्दिक को टी20 कप्तान बनाए जाने के पक्ष में हैं. इस मामले में बीसीसीआई ने उन्हें राजी कर लिया है.हार्दिक ने न्यूजीलैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की टी20 में कप्तानी की. इस दौरान वह कप्तानी में सभी जगह सीरीज जीतने में सफल रहे. 


यह भी पढ़ें:


Rohit-Ritika: रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह हैं प्रग्नेंट? जानें सोशल मीडिया की अफवाह में कितनी सच्चाई


IPL 2023 Prize Money: आईपीएल 2023 की प्राइज मनी में इजाफा करेगा बीसीसीआई, जानिए क्या है पूरा मामला?