Hardik Pandya: 'रेयर टैलेंट है, रेयरली ही मैदान पर...', जडेजा ने हार्दिक पांड्या को लेकर क्यों कह दी ये बात?
Rare Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का रेयर यानी अनोखा टैलेंट कहा जाता है. लेकिन अब, हार्दिक को लेकर कहा गया कि वो जितने रेयर खिलाड़ी हैं, उतना ही रेयरली मैदान पर भी दिखते हैं.
![Hardik Pandya: 'रेयर टैलेंट है, रेयरली ही मैदान पर...', जडेजा ने हार्दिक पांड्या को लेकर क्यों कह दी ये बात? Hardik Pandya is rare talent and he seen rarely on cricket field Ajay Jadeja take a dig Hardik Pandya: 'रेयर टैलेंट है, रेयरली ही मैदान पर...', जडेजा ने हार्दिक पांड्या को लेकर क्यों कह दी ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/cb08d36b1fa4ca6a255d8dd265d962cc1701743317276582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Jadeja On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या इन दिनों इंजरी चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले ऑलराउंडर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं रहे. अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. हार्दिक की चोट को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने कहा कि वो जितना रेयर टैलेंट है, उतना ही रेयरली पर मैदान पर दिखता है.
हार्दिक ने 2023 में खेले गए तमाम टी20 मैचों में भारत की कमान संभाली थी, जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फ्यूचर कैप्टन माना जा रहा था. लेकिन अब चोट ने उन्हें फिलहाल बाहर रखा हुआ है. अजय जडेजा ने 'स्पोर्ट्तक' पर बात करते हुए कहा, "आपने मतलब नहीं समझा. वो जितना रेयर टैलेंट है, उतना ही रेयर मैदान पर भी दिखता है. वो बहुत ही रेयर हैं.
हार्दिक पांड्या का चोटों से पुराना नाता रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब ऑलराउंडर चोट के चलते लंबे वक़्त से टीम से बाहर हैं. इससे पहले आईपीएल 2022 में हार्दिक ने लंबे वक़्त बाद वापसी की थी. लेकिन वापसी करने के बाद भी वे पूरी तरह फिट नहीं थे क्योंकि वो बॉलिंग नहीं कर रहे थे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या कब भारतीय टीम में वापसी कर पाते हैं.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
हार्दिक अब तक अंतर्राष्ट्रीय करियर में 11 टेस्ट, 86 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 532 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 1769 और टी20 इंटरनेशनल में 1348 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं बॉलिंग करते हुए वे टेस्ट में 17, वनडे में 84 और टी20 आई में 73 विकेट चटका चुके हैं.
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)