ICC Cricket World Cup 2023: हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक अति महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह भारत की जीत में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों रूप में सबसे ज्यादा योगदान दे सकते हैं. उनके प्लेइंग इलेवन में रहने से टीम का संतुलन काफी अच्छा हो जाता है. इस वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैचों में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक के बाएं एंकल में चोट लग रही, जिसकी वजह से वो टीम से बाहर हो गए.
हार्दिक के बारे में आई बड़ी अपडेट
उसके बाद हार्दिक न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए हैं, लेकिन फिर भी टीम को जीत नसीब हुई है. हालांकि फिर भी टीम इंडिया हार्दिक को फिट देखना और टीम में शामिल करना जरूर चाहेगी. हार्दिक इस वक्त एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ है, जो उनकी फिटनेस पर बरकरार नज़र बनाए हुए हैं. न्यूज़ 18 की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक सूत्र ने बताया कि, "हार्दिक पंड्या पहले ही एनसीए के कुछ नेट सत्र में अभ्यास कर चुके हैं, वह लगातार बीसीसीआई के मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और अच्छे दिख रहे हैं. फिलहाल, वापसी की पक्की तारीख बताना मुश्किल होगा लेकिन संकेत काफी अच्छे दिख रहे हैं, और भारत के अजेय प्रदर्शन ने निश्चित तौर पर उन्हें (हार्दिक को) ठीक होने का ज्यादा समय दिया है ताकि वह नॉकआउट के लिए तैयार रहें."
अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या कब तक टीम इंडिया में वापसी करते हैं. भारत का अगला मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा, और उस मैच से हार्दिक पांड्या को पहले ही बाहर कर दिया गया है. अब देखना होगा कि उसके अगले यानी 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक पांड्या वापसी कर पाते हैं या नहीं. वहीं, इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर, और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा. लिहाजा, नॉकआउट गेम्स में अभी भी 15 दिन से ज्यादा का वक्त बचा है, और ऐसे में हार्दिक के पास खुद को फिट करने का पर्याप्त समय है.
यह भी पढ़ें: बाबर आज़म का प्राइवेट चैट सोशल मीडिया पर लीक, पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली