Coronavirus : कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त टीम इंडिया की सभी क्रिकेट सीरीज को रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं खिलाड़ियों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी प्रैक्टिस सेशन भी कैंसिल किए जा चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी श्रेयश अय्यर और हार्दिक पांड्या ने अपनी मस्ती का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इंडिया के एक और स्टार खिलाड़ी के एल राहुल ने पांड्या और अय्यर को हाथ धोने की सलाह दी.


श्रेयश अय्यर ने पांड्या के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो और दो तस्वीरों को शेयर किया है. अय्यर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''उम्मीद और हकीकत का फर्क.'' दरअसल, अय्यर के पहले फोटो में लग रहा है कि यह उनका हाथ है. लेकिन दूसरे स्लाइड पर जाने पर मालूम चलता है कि पहली तस्वीर में अय्यर नहीं पांड्या का हाथ था.



लेकिन इस तस्वीर पर के एल राहुल ने गंभीर कमेंट किया. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने हार्दिक पांड्या और श्रेयश अय्यर को सलाह देते हुए कहा कि आप दोनों हाथ धोकर आएं. कहीं ना कहीं के एल राहुल ने अपने इस कमेंट के जरिए दोनों खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी है.


आईपीएल के प्रैक्टिस सेशन रद्द हुए


इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के प्रैक्टिस सेशन कोरोना वायरस की वजह से पहले ही रद्द किए जा चुके हैं. के एल राहुल पंजाब, अय्यर दिल्ली और पांड्या मुंबई के लिए आईपीएल में हिस्सा लेते हैं. प्रैक्टिस सेशन रद्द होने की वजह से ये तीनों खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वहीं आईपीएल को फिलहाल के लिए 15 अप्रैल तक टाला गया है.


Coronavirus: दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने कहा- भारत से लौटे खिलाड़ी आइसोलेशन में रहेंगे