हैदराबाद: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और फिट हुए जयंत यादव कल से बांग्लादेश के खिलाफ भारत ए के दो दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम प्रबंधन को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे.



 



हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट से पहले कंधे में चोट लग गयी थी और इससे उबरने के बाद हाल में समाप्त हुई सीमित ओवर की पूरी सीरीज में खेले थे. जयंत हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हाल में समाप्त हुए उत्तर क्षेत्र के चरण में हरियाणा के लिये खेले थे.



 



मुश्फिकर रहीम की टीम के साथ अभ्यास मैच के दौरान इन दोनों रिजर्व सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के साथ टेस्ट टीम के ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन पर ध्यान लगा होगा. इस मैच को हालांकि अधिकारिक प्रथम श्रेणी का दार्ज नहीं मिलेगा.



 



मुकुंद का अंतिम एकादश में जगह बनाना तभी संभव है जब लोकेश राहुल या मुरली विजय में से कोई एक चोटिल हो लेकिन हार्दिक और जयंत के लिये यह मैच अहम होगा क्योंकि कोहली और कुंबले के इनमें से किसी एक को आलराउंडर के स्थान पर शामिल करने की संभावना है.



 



कुछ समय के लिये सफेद गेंद से क्रिकेट खेलने के बाद दोनों गेंदबाजी में लंबे स्पैल डालने के लिये बेताब होंगे.



 



मुकुंद का रणजी सत्र काफी संतोषजनक रहा, जिससे सलामी बल्लेबाज थोड़े सतर्क रहेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे के दौरान वह तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में दावा पेश कर सकते हैं. 



 



रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले प्रियांक पांचाल अंतरराष्ट्रीय आक्रमण का पहली बार सामना करेंगे जिसमें वह तसकीन अहमद और शकिबुल हसन जैसे गेंदबाजों का सामना करेंगे. दो युवा इशान किशन और ऋषभ पंत के बारे में काफी चर्चा हो रही है, वे भी मैच में खेलेंगे.



 



बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भी रहीम, तमिम इकबाल और मोमिनुल हक अपने कौशल को परखने का मौका मिलेगा.



 



एक दिलचस्प पहलू होगा कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी और चमा मिलिंद कैसा प्रदर्शन करते हैं. जहीर खान के संन्यास के बाद भारत सभी प्रारूपों में बायें हाथ के तेज गेंदबाज ढूंढ रहा है. अनुभवी आशीष नेहरा छोटे प्रारूप में ही खेल रहे हैं जिसे पांच दिवसीय मैचों में भारत कुछ वैरिएशन चाहता है.



 



टीमें इस प्रकार हैं: भारत ए: अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, इशांक जग्गी, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अनीकेत चौधरी, चमा मिलिंद, नितिन सैनी (विकेटकीपर).



 



बांग्लादेश: मुश्फिकर रहीम (कप्तान और विकेटकीपर), इमरूल कायेस, तमिम इकबाल, मोमिनुल हक, महमूदुल्लाह रियाध, सब्बीर रहमान, शकिबुल हसन, लिटोन कुमार दास, तास्किन अहमद सुभाशीष रॉय, कामरूल इस्लाम रब्बी, सौम्य सरकार, ताईजुल इस्लाम, शफियुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज.