IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही टी20 सीरीज के जरिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के वर्क लोड का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. आईपीएल विजेता बनने के बाद हार्दिक पांड्या को ब्रेक मिला और वह सोमवार देर रात टीम इंडिया से जुड़ गए हैं.


हार्दिक पांड्या मंगलवार से प्रैक्टिस सेशन के लिए उपलब्ध हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''चार खिलाड़ी जो आईपीएल के फाइनल का हिस्सा थे उन्हें लंबा ब्रेक दिया गया. इन खिलाड़ियों को पांच जून तक दिल्ली में टीम इंडिया के साथ जुड़ना था. हार्दिक पांड्या मंगलवार से प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं.


हार्दिक पांड्या के आने से टीम इंडिया को ना सिर्फ मीडिल ऑर्डर मजबूत होने की उम्मीद है बल्कि उनकी गेंदबाजी भी सीरीज में अहम भूमिका निभा सकती है. गेंद और बल्ले से हार्दिक पांड्या की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उनका सभी मैचों में खेलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है.


गेंद और बल्ले से दिखाया कमाल


हार्दिक पांड्या ने चोट से उभरकर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में जबरदस्त वापसी की है. सीजन की शुरुआत से पहले तक हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भी सवालों के घेरे में थी. लेकिन हार्दिक पांड्या ने 15 मैचों में 7.27 के अच्छे इकोनिमी रेट से 8 विकेट हासिल किए. इसके अलावा बल्ले से कमाल दिखाते हुए हार्दिक पांड्या ने 15 मैचों में 487 रन बनाए.


हार्दिक पांड्या ने इस बार आईपीएल में फिनिशर की बजाए नंबर चार की पोजिशन पर बल्लेबाजी की. हालांकि टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की भूमिका क्या होगी इस पर स्थिति साफ होना अभी बाकी है.


IPL E-auction: आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी में 5 बड़े प्लेयर शामिल, बीसीसीआई को होगा भारी मुनाफा