MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IPL 2024: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स के लिए मैच बेहद अहम है. दोनों टीमें मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
MI vs PBKS Playing XI: आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स के लिए मैच बेहद अहम है. दोनों टीमें मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. हालांकि, दोनों टीमों के 6 मैचों के बाद बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण पंजाब किंग्स आठवें जबकि मुंबई इंडियंस नौवें पायदान पर है. बहरहाल, इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है हार्दिक पांड्या की टीम
मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या की टीमें बदलाव के आसार नहीं हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनर हो सकते हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. जबकि जसप्रीत बुमराह के अलावा श्रेयस गोपाल, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्ज़ी पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्ज़ी.
सैम कुरेन होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान?
पंजाब किंग्स के लिए नियमित कप्तान शिखर धवन का खेलना तय नहीं है. लिहाजा, जॉनी बेयरस्टो और अथर्व टाइडे ओपनर हो सकते हैं. इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा और शशांक सिंह जैसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वहीं, शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम कुरेन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइडे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़ और कैगिसो रबाडा.
ये भी पढ़ें-
GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक हार के शुभमन गिल बोले- हमारे बल्लेबाज...