IND vs Derbyshire T20: भारतीय टीम डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है. इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे. दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट मैच (Test Match) के बाद टी20 सीरीज खेलेगी, इस वजह से टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी बेहतर अभ्यास (Practice) के लिए डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे हैं. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम Leicestershire के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच (Warm-up-match) खेल चुकी है.


हार्दिक पांड्या होंगे भारतीय टीम के कप्तान


हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ 1 जुलाई को अभ्यास मैच (Warm-up-match) खेलेगी. यह मैच स्थानीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. हालांकि, इस मैच का प्रसारण (Broadcast) किस चैनल पर किया जाएगा, यह अब तक साफ नहीं हो सका है. गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम (Indian Team) ने आयरलैंड (Ireland) को 2 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर बल्लेबाजों ने खासा प्रभावित किया. वहीं, दूसरे टी20 मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शतकीय पारी खेलकर वर्ल्ड कप (World Cup) टीम के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की.


Derbyshire के खिलाफ मैच के लिए संभावित भारतीय टीम
संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्या कुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्वोई, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड, आवेश खान, युजवेन्द्र चहल, राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड, 50% से ज्यादा मुकाबलों में हासिल की है जीत


ICC WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम, जानिए अभी क्या है स्थिति