Hardik Pandya Viral: पिछले दिनों हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया. हालांकि, इससे पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए 7 सीजन खेल चुके हैं. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया था. जिसके बाद हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने. लेकिन एब बार फिर हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी आईपीएल टीम का हिस्सा बन चुके हैं.


हार्दिक पांड्या ने कैमरे के सामने बोला झूठ...


बहरहाल, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या कैमरे के सामने झूठ बोलते नजर आ रहे हैं. दरअसल, आईपीएल 2015 सीजन हार्दिक पांड्या का डेब्यू सीजन था. वहीं, मुंबई इंडियंस आईपीएल जीतने में कामयाब रही थी. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या अपने डेब्यू सीजन के बारे में बात कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या कह रहे हैं कि उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 2 प्लेयर ऑफ द मैच जीते थे, दोनों ही बार नॉकआउट में प्लेयर ऑप द मैच से नवाजा गया. लेकिन इन बातों में सच्चाई नहीं हैं.


रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड को मिला था प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड...


आईपीएल 2015 सीजन में मुंबई इंडियंस ने 2 नॉकआउट मैच खेले थे. चेन्नई सुपर किंग्स को क्वॉलीफायर में हराया था. रोहित शर्मा की टीम 25 रनों से जीती थी. उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कायरन पोलार्ड को मिला था. इसके बाद मुंबई इंडियंस के सामने फाइनल में फिर महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स थी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अर्धशतक बनाया था. रोहित शर्मा को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था. इस तरह दोनों नॉकआउट मैचों में हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला था, इस तरह उन्होंने कैमरे के सामने झूठ बोल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


MIW vs DCW: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी दिल्ली, हरमन-शबनीम की वापसी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11


खुद का सपना टूटा तो बेटों के लिए झोक दी जिंदगी, बेहद फिल्मी है सरफराज खान के पिता नौशाद की कहानी