(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WWE में हार्दिक पांड्या का हमशकल, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसे दिए रिएक्शन
WWE रेसलर कारमेलो हेस की शक्ल बहुत हद तक भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से मिलती जुलती है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इन दोनों को लेकर खूब पोस्ट कर रहे हैं.
ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं. पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि वह किसी न किसी कारण से खबरों में लगातार बने रहे हैं. कभी बेटे के साथ वीडियो तो कभी पत्नी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें हार्दिक पंड्या को सुर्खियां दिलाती रही हैं. अब वह एक नए कारण से चर्चा में हैं.
दरअसल, WWE के एक रेसलर कारमेलो हेस (Carmelo Hayes) की शक्ल काफी हद तक हार्दिक से मिलती है. जब सोशल मीडिया यूजर्स की नजर कारमेलो पर ठीक से पड़ी तो बस इन्हें भारत में वायरल होने में देर नहीं लगी. यूजर्स ने जमकर कारमेलो और हार्दिक की तस्वीरों को शेयर किया. सोशल मीडिया पर इस दौरान हार्दिक की खिंचाई भी हुई. कुछ ने लिखा कि वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखकर हार्दिक पांड्या ने NXT जॉइन कर लिया है. तो किसी ने लिखा कि क्रिकेट के बाद अब हार्दिक ने NXT में डेब्यू किया है.
After seeing venky alround performance Hardik Pandya Joined NXT changed his name to Carmelo Hayes
— Universal_Friend💕 (@JK1_1_1) February 23, 2022
Best of luck🙂 pic.twitter.com/5bg7FbmlMm
After making a successful career in Cricket. Hardik pandya debuts in NXT pic.twitter.com/j4eDX0RZZZ
— Ansh Saxena (@iam_kakarot69) February 22, 2022
Hardik pandya looks cool in shirtless pic 🧐 pic.twitter.com/4fDdJ1Pv6E
— Gautam (@its_gautam____) February 22, 2022
When Carmelo Hayes Meets Hardik Pandya👀👀 pic.twitter.com/pBShSZGXUS
— HearttBreakkKidd (@Rohit_RatedR) February 22, 2022
भारत में खुद को ट्रेंडिंग होता देख रेसलर कारमेलो हेस ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'क्या मैं भारत में ट्रेंड हो रहा हूं. इसके लिए ढेर सारा प्यार'
.@hardikpandya7 has me trending in India. Much love 🤟🏾
— Carmelo Hayes (@Carmelo_WWE) February 22, 2022
गौरतलब है कि हार्दिक पूरी तरह फिट न होने के चलते लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वर्तमान में चल रही श्रीलंका टी-20 सीरीज और इसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. अब वह सीधे IPL में ही नजर आएंगे. IPL में वह नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें..
टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर
शिखर धवन ने बदला अपना लुक, IPL में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर