IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा की बराबरी की
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की. इस भारतीय ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया.
![IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा की बराबरी की Hardik Pandya made a record of taking 3 or more wickets in an innings thrice in International T20 matches against Pakistan IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा की बराबरी की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/e644fa063bde07f626210c920af0e8aa1666524385320428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Record: मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 160 रनों की दरकार है. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल T20 मैचों में तीन बार पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया.
हार्दिक पांड्या ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड
हार्दिक पांड्या ने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई की बराबरी कर ली है. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के टिम साउथी पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 4 बार यह कारनामा किया है. वहीं, इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. हार्दिक पांड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को आउट किया.
भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य
वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 10.2 ओवर में 49 रन पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. फिलहाल, विराट कोहली 22 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि हार्दिक पांड्या 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर क्रीज पर है. भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. केएल राहुल 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने क्रमशः 15 और 2 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK LIVE Score: टीम इंडिया का पलटवार, हार्दिक-विराट ने कराई वापसी, आसानी से बन रहे रन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)