Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: 22 जुलाई को भारतीय टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 27 जुलाई से 7 अगस्त तक तीन-तीन वनडे और टी20 मैच खेलेगी. इस बीच हार्दिक पांड्या भी एयरपोर्ट पर दिखे, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही नताशा स्टेनकोविक से तलाक की पुष्टि की है. अब तलाक के बाद वो पहली बार किसी पब्लिक प्लेस पर नजर आए हैं. यहां उन्होंने टीम इंडिया के नर्वनिर्वाचित सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ एक भावुक लम्हा भी साझा किया.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो रहा है. मगर हार्दिक ने अंदर जाने से पहले चेहरे पर मुस्कुराहट लिए अभिषेक नायर को गले लगाया. हार्दिक सच में खुश हैं या फिर हंसी के पीछे अपना गम छिपाए बैठे हैं, ये सब तो वो ही जानें. मगर नताशा के साथ तलाक की खबरें सामने आने के बाद ही उनके निजी जीवन में उथल-पुथल मची हुई है. फिलहाल हार्दिक का बेटा, अगस्त्य भी उनके साथ नहीं है.






केवल टी20 सीरीज खेलेंगे हार्दिक


भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई तक चलेगी. इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे होंगे, वहीं हार्दिक एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे. यह चौंकाने वाली बात है कि हार्दिक केवल टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे क्योंकि निजी कारणों से उन्होंने वनडे सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया था. हार्दिक हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बढ़िया प्रदर्शन करके आए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी चटकाए थे. ऐसे में उनसे श्रीलंका दौरे पर भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


भारत का टी20 स्क्वाड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.


यह भी पढ़ें:


BANGLADESH RIOTS: हिंसा में जल रहा है बांग्लादेश, खो सकता है 2024 वर्ल्ड कप की मेजबानी; ICC जल्द सुनाएगा बड़ा फैसला!