हार्दिक पांड्या हो सकते हैं वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान, बीसीसीआई के इस कदम से हुआ साफ
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
![हार्दिक पांड्या हो सकते हैं वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान, बीसीसीआई के इस कदम से हुआ साफ Hardik Pandya may be captain of Indian team in world cup 2023 know why हार्दिक पांड्या हो सकते हैं वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान, बीसीसीआई के इस कदम से हुआ साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/8b66db2ea02138c1707e273ad22cea671672238697422582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023: अगले साल यानी 2023 में भारतीय टीम अपनी पहली सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. श्रीलंका भारत का दौरा करेगी. इसमें दोनों टीमें 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेंगी. टी20 सीरीज़ का आगाज़ 3 जनवरी से होगा. वहीं, 10 जनवरी से वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. इन दोनों सीरीज़ों में बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बड़ी ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं. हार्दिक को टी20 टीम का कप्तान और वनडे सीरीज़ के लिए उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक को ये दारोमदार देकर बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है.
वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक हो सकते हैं भारतीय कप्तान
बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज़ में कप्तान (श्रीलंका के खिलाफ) और वनडे सीरीज़ के लिए उपकप्तान बनाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. वनडे वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस पर खास नज़र रखी जाएगी. अगर वो बतौर कप्तान फेल होते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक को टीम की कमान दी जा सकती है.
बीसीसीआई वैसे ही स्पिलट कैप्टंसी की ओर देख रही है. इस नज़रिए से हार्दिक आगे चलकर सीमित ओवरों में भारतीय टीम के नियमित कप्तान बन सकते हैं. ऐसे में हार्दिक को यह ज़िम्मेदारी वनडे वर्ल्ड कप में ही दी जा सकती है. हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज़ जीती थी.
हार्दिक तीसरी बार बने भारत के कप्तान
श्रीलंका सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या को तीसरी बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है और अब तक उन्होंने अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें सबसे पहले इसी साल जून में आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद न्यूज़ीलैंड में उन्होंने टीम की कमान संभाली थी. अब एक बार फिर उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)