Rohit Sharma Retirement: टी20 वर्ल्ड कप की जीत को रोहित शर्मा के लिए साल 2024 की एकमात्र बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है. इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने संघर्ष ही किया है और खासतौर पर गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद रोहित के कप्तानी में आंकड़े बद से बदतर होते गए हैं. 2024 में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास बढ़िया नहीं रहा, नतीजन उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर बैठा दिया गया. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि BCCI ने अभी से एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट ढूंढना शुरू कर दिया है.


टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. उस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. अब टेस्ट से भी रिटायरमेंट की अटकलों के बीच एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगर रोहित शर्मा की वनडे टीम की कप्तानी पर भी कोई खतरा आता है या फिर BCCI उनपर से दबाव करना चाहे तो हार्दिक पांड्या को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है. बताते चलें कि हार्दिक पांड्या ने पिछले 2 साल के भीतर व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी का काफी अनुभव प्राप्त किया है.


यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करीब डेढ़ महीने दूर रह गया है. भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. याद दिला दें कि जब रोहित शर्मा ने टी20 से रिटायरमेंट ली तब कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या उनके उत्तराधिकारी बनेंगे, लेकिन नए हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी थी.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli की हालत बद से बदतर, 2024 में दर्ज हुआ सबसे घटिया रिकॉर्ड, बुमराह के आंकड़े ज्यादा बेहतर