Hardik Pandya Update: हार्दिक पांड्या के कमबैक पर छाए संकट के बादल, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से हो सकते हैं बाहर
India vs Afghanistan: हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे चोट से अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं.
Hardik Pandya India vs Afghanistan: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वे विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि पांड्या जल्द ही कमबैक करेंगे. लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से सीरीज खेली जाएगी.
हिन्दुस्तान टाइम्स पर छपी एक खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या की एड़ी में चोट लगी है और फिलहाल उनके पूरी तरह फिट होने की संभावना कम है. पांड्या भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पांड्या को लेकर फिलहाल किसी भी तरह का अपडेट नहीं दिया है और न ही अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम घोषित की है.
अहम बात यह है भी है कि पांड्या को मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ट्रेड किया है और कप्तान बनाया है. अगर पांड्या फिट नहीं हुए तो मुंबई को नुकसान हो सकता है. मुंबई ने चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा को पद से हटा दिया है. उनकी जगह पांड्या को कप्तान बनाया गया. लेकिन पांड्या की फिटनेस टीम को झटका दे सकती है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वे वापसी नहीं कर सके हैं. पांड्या ने आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में खेला था. पांड्या आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं. वे पिछले सीजन में भी गुजरात के लिए खेले. टीम फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन अब मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 में कौन-कौन पहली बार खेलेगा आईपीएल? जानें टॉप-5 क्रिकेटर्स के नाम