IND vs AFG: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर मिला बड़ा अपडेट, जानें कब से मैदान पर कर सकेंगे वापसी
Hardik Pandya Update: हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब उनकी जल्द ही मैदान पर वापसी हो सकती है.
![IND vs AFG: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर मिला बड़ा अपडेट, जानें कब से मैदान पर कर सकेंगे वापसी Hardik Pandya may will be fit for India vs Afghanistan T20I Series and IPL 2024 IND vs AFG: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर मिला बड़ा अपडेट, जानें कब से मैदान पर कर सकेंगे वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/001c8add33cbb42fdfac0e732feb4e151703399812213344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Comeback Update: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन अब पांड्या के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. वे जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे भारत और अफगानिस्तान के बीच जनवरी में शुरू हो रही टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. इसके साथ-साथ इंडिया प्रीमियर लीग 2024 में भी खेलेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं. इससे पहले खबरें थी कि पांड्या चोट की वजह से पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे और वे भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाली सीरीज में नहीं खेलेंगे. इसके साथ-साथ आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं. लेकिन ताजा खबर के मुताबिक वे जल्द ही कमबैक करेंगे.
आईपीएल की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया है. टीम ने उन्हें कप्तान भी बनाया है. पांड्या पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे. उन्होंने गुजरात को चैंपियन भी बनाया. लेकिन अब मुंबई की टीम में शामिल हो गए हैं. पांड्या की वापसी के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी छिन गई है. पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे. यह मुकाबला पुणे में खेला गया था. उनकी चोट गंभीर थी. इस वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नहीं खेल सके.
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच जनवरी 2024 में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 17 जनवरी को बैंगलुरु में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भरत या राहुल? जानें टीम इंडिया किसे देगी मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)