एशिया कप में चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर होने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक के अलावा मयंक अग्रवाल को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है. मयंक को चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है.


प्रैक्टिस मैच में चोटिल होने वाले भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. अपने पहले ही टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले शॉ के स्थान पर कर्नाटक के मयंक अग्रवाल को बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस समय पर्थ में खेला जा रहा है. इसके बाद तीसरा मैच मेलबर्न में और चौथा मैच सिडनी में खेला जाएगा.


बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच में टखने की चोट लगा बैठे ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से बाहर हो गए हैं. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शॉ के स्थान पर मयंक को टीम में चुना है."


मयंक को इससे पहले भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए थे.


मौजूदा सीरीज में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मुरली विजय अभी तक विफल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि मयंक ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.


बीसीसीआई ने काफी दिनों से चोटिल चल रहे हार्दिक को भी टीम में शामिल किया है. पांड्या चोटिल होने के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे.


बयान के मुताबिक, "चयनकर्ताओं ने मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह दी है."