IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ही टीम इंडिया की कमान दी जा सकती है. ऐसा होने की सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाकी दिग्गज खिलाड़ियों का टेस्ट मैच के लिए व्यस्त होना है.


हार्दिक पांड्या को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद आयरलैंड दौरे के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 26 और 28 जून को दो टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद हार्दिक पांड्या इंग्लैंड पहुंचेंगे.


इसी दौरान इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से टेस्ट मैच का आगाज हो रहा है. यह टेस्ट पांच जुलाई तक चलेगा. वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत सात जुलाई से होने जा रही है. ऐसे में टेस्ट मैच का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों के पास टी20 सीरीज की तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचेगा. इसलिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में ही टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेल सकती है. 


रोहित शर्मा आखिरी दो मैच खेलेंगें


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट पांच जुलाई तक चलेगा. टी20 सीरीज की शुरुआत सात जुलाई से होनी है. टेस्ट और पहले टी20 के बीच सिर्फ एक दिन का ही गैप है. ऐसे में साउथैंम्टपन पहुंचना टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होगा.''


लेकिन आखिरी दो मैचों के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालते हुए नज़र आएंगे. 9 जुलाई तक खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट के लिए स्विच करने का मौका मिल जाएगा. रोहित के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी आखिरी दो टी20 मैचों का हिस्सा होंगे.


IND Vs ENG: क्या भारत के खिलाफ खेलेंगें जेम्स एंडरसन? कप्तान बेन स्टोक्स ने किया यह दावा