T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चर्चा का विषय बने हुए हैं. गेम को लेकर बेहतरीन समझ के चलते अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और वकार युनूस का भी मानना है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं.


वसीम अकरम ने कहा, ''हार्दिक पांड्या को अगर आप देखे तो उसने पहली बार ही कप्तानी की है और वो भी आईपीएल में. लेकिन उसने क्या कमाल तरीके से टीम की अगुवाई की है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम आईपीएल जीतने में कामयाब रही. उसे पता होता है कि प्रेशर को कैसे संभालना है.''


अकरम का मानना है कि पांड्या के विश्वास की वजह से टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब रही. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''हार्दिक पांड्या का रोल टीम में फिनिशर का है. फिनिशर का रोल आपको तभी मिलता है जब आप मानसिक तौर पर बहुत मजबूत होते हो. पांड्या ये बात देख रहा था कि गेम में किस तरह से आगे बढ़ा जा सकता है.''


पांड्या ने खेली अहम पारी


वकार ने कहा कि पांड्या के कप्तान बनने पर उन्हें बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी. पूर्व कप्तान ने पांड्या की तारीफ करते हुए कहा, ''पहले वो आईपीएल में कप्तान बना और जीत हासिल करने में कामयाब रहा. अब वो टीम इंडिया का मुख्य खिलाड़ी बन चुका है. वो कप्तान को सलाह देता है. वो ठंडे दिमाग से सोचता है और आगे बढ़ रहा है.'' 


बता दें कि रविवार को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को नामुमकिन नज़र आ रही जीत दिलाई. हार्दिक पांड्या ने बेहद ही मुश्किल स्थिति में 40 रन की अहम पारी खेली. 


T20 WC 2022 Points Table: ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड तो ग्रुप-2 में बांग्लादेश टॉप पर, जानें कैसी है पॉइंट्स टेबल की स्थिति