Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या को एक ही दिन में लगे दो झटके, पहले कप्तानी छिनी और अब तलाक का बवाल
Pandya Natasa Divorce Confirmed: हार्दिक पांड्या को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे. पहले उनसे टीम इंडिया की कप्तानी का मौका छिना और अब तलाक की खबर आ गई है.
Pandya Natasa Divorce Confirmed: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ अलग हो गए हैं. इन दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. पांड्या के लिए गुरुवार का दिन काफी भारी रहा. उन्हें एक ही दिन में दो झटके लगे. पहले पांड्या से टीम इंडिया की कप्तानी का मौका छिना और अब उनके तलाक की खबर कंफर्म हो गई. पांड्या और नताशा का रिश्ता करीब 4 साल चला.
नताशा और पांड्या के तलाक की खबरें काफी वक्त से चल रही थीं. लेकिन इन दोनों इस पर गुरुवार से पहले कुछ नहीं कहा. लेकिन गुरुवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अलग होने की बात कही. पांड्या और नताशा का एक बेटा भी है. इन दोनों ने आपसी सहमति के साथ बेटे अगस्त्या के लिए को-पेरेंटिंग का फैसला किया है.
पांड्या से छिना टीम इंडिया की कप्तानी का मौका -
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार शाम श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी है. लेकिन उन्हें टी20 का कप्तान नहीं बनाया. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब उनकी जगह पांड्या और सूर्यकुमार यादव में कप्तानी को होड़ थी. लेकिन बाजी सूर्या ने मार ली. सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया.
2020 में शादी और अब तलाक का फैसला -
पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी. इसी साल उनके बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ था. लेकिन अब करीब 4 साल के बाद पांड्या और नताशा ने तलाक का फैसला किया है. इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इस तरह हार्दिक को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Hardik Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या का नताशा से हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म