Hardik Natasa Divorce: सिर्फ हार्दिक पांड्या ही नहीं, इन सेलेब्स का भी दिल तोड़ चुकी हैं नताशा, 'डीजे वाले बाबू...' से भी कनेक्शन
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका सीरीज से पहले अपने निजी जीवन से जुड़ा एक बड़ा अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल हार्दिक और नताशा का तलाक हो गया है.
![Hardik Natasa Divorce: सिर्फ हार्दिक पांड्या ही नहीं, इन सेलेब्स का भी दिल तोड़ चुकी हैं नताशा, 'डीजे वाले बाबू...' से भी कनेक्शन Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce Natasa Stankovic Rumoured Boyfriend Badshah Aly Goni Sam Merchant Alexander Hardik Natasa Divorce: सिर्फ हार्दिक पांड्या ही नहीं, इन सेलेब्स का भी दिल तोड़ चुकी हैं नताशा, 'डीजे वाले बाबू...' से भी कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/c474789c085e97061afc095058fe8a8e1721383182734854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Natasa Stankovic Rumoured Boyfriend: आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले ही हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई थी. लेकिन तब तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अपडेट सोशल मीडिया पर सभी को दिए हैं. दरअसल हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है. जिसे लेकर हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी किया. इसके बाद हर क्रिकेट फैन और हार्दिक के चाहने वाले इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता खत्म हो गया है. दोनों ने म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग के साथ तलाक लेने का फैसला किया है. यह खबर सामने आने के बाद से नताशा के अतीत के अफेयर्स भी चर्चा में आ गए हैं.
इन सेलेब्स के साथ भी जुड़ा नताशा स्टेनकोविक का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नताशा का नाम रैपर बादशाह, अली गोनी, सैम मर्चेंट और एलेक्जेंडर के साथ भी जुड़ चुका है.
बादशाह के साथ नताशा का अफेयर तब सामने आया था जब दोनों 'डीजे वाले बाबू...' गाने में साथ दिखे थे. अली गोनी के साथ नताशा कई महीनों तक लिव-इन में भी रहीं, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. सैम मर्चेंट नाम के एक बिजनेसमैन को भी नताशा ने कुछ समय के लिए डेट किया था. हाल ही में, नताशा को एलेक्जेंडर के साथ मुंबई में देखा गया था, जिसके बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ने लगी थीं.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की कब हुई थी शादी?
हार्दिक पांड्या ने 31 मई, 2020 को एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. उसी साल 30 जुलाई को दोनों ने अपने बच्चे का स्वागत किया. पांड्या और नताशा ने अपनी शादी के लगभग तीन साल बाद फरवरी 2023 में उदयपुर में एक समारोह में अपनी प्रतिज्ञाएं दोहराईं.
अब हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तलाक की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों मिलकर बेटे अगस्त्या की परवरिश करेंगे.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:
Indian Olympic History: ओलंपिक में भारत ने कब जीता पहला मेडल? पहली बार कब लिया था हिस्सा? जानें पूरा इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)