Hardik Pandya’s Expensive Watch and Car Collection: आईसीसी के नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसके पीछे की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है. दरअसल हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि खुद हार्दिक और नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर की है. इन सबके बीच हार्दिक पांड्या अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. आइए आज हम आपको उनकी शानदार लाइफस्टाइल की एक झलक दिखाते हैं.


हार्दिक पांड्या के पास है कोरड़ों की संपत्ति
हार्दिक पांड्या की गिनती भारतीय क्रिकेट के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. उनकी कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपए बताई जाती है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी शानदार जिंदगी जीते हैं. आलीशान घरों से लेकर करोड़ों की गाड़ियों तक, पांड्या हर चीज में लग्जरी का फायदा लेना पसंद करते हैं. लेकिन सिर्फ गाड़ियां ही नहीं, उनकी घड़ियों का कलेक्शन भी किसी से कम नहीं है.


हार्दिक पंड्या का घड़ी कलेक्शन



  • पाटेक फिलिप नॉटिलस 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड
    हार्दिक पंड्या के पास तीन पाटेक फिलिप नॉटिलस घड़ियाँ हैं. जिनमें से सबसे महंगी 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड वर्शन है. जिसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपए है. इसमें 255 हीरे जड़े हैं.

  • पाटेक फिलिप नॉटिलस 5712आर
    उनके कलेक्शन में दूसरी पाटेक फिलिप नॉटिलस घड़ी 5712आर है. जिसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपए है. पंड्या ने इस घड़ी को हीरों से सजाया है.

  • पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लैटिनम 5711
    हार्दिक पंड्या के पास पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लैटिनम 5711 भी है. जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है. इसमें पन्ना जड़े हुए हैं.

  • रोलेक्स ऑइस्टर परपेचुअल डेटोना कॉस्मोग्राफ
    यह घड़ी 1963 में लॉन्च की गई थी और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है. इसमें 18 कैरेट येलो गोल्ड डायल और 279 हीरे जड़े हुए हैं.

  • रोलेक्स डे-डेट 40मिमी प्रेसिडेंट
    यह घड़ी भी 18 कैरेट येलो गोल्ड की बनी है और इसकी कीमत 90 लाख रुपए है.

  • ऑडेमर्स पिगुएट ओक सेल्फवाइंडिंग क्रोनोग्राफ रोज गोल्ड
    यह घड़ी 18 कैरेट येलो गोल्ड की बनी है और इसकी कीमत 38 लाख रुपए है.

  • रिचर्ड मिल आरएम023
    यह घड़ी ग्रेड 5 टाइटेनियम की बनी है और इसकी कीमत 87 लाख रुपए है.


हार्दिक पंड्या की कार कलेक्शन



  • लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ
    यह कार 5.2-लीटर वी10 इंजन से लैस है और इसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपए है.

  • मर्सिडीज-एएमजी जी63
    यह कार 4.0-लीटर वी8 इंजन से लैस है और इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए है.

  • रेंज रोवर वोग
    यह एसयूवी 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन से लैस है और इसकी कीमत 2.3 करोड़ रुपए है.

  • ऑडी ए6
    यह कार 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है और इसकी कीमत 61 लाख रुपए है.

  • रोल्स रॉयस फैंटम
    यह कार 6.8-लीटर वी12 इंजन से लैस है और इसकी कीमत 9.5 करोड़ रुपए है.


यह भी पढ़ें:
Indian Olympic History: ओलंपिक में भारत ने कब जीता पहला मेडल? पहली बार कब लिया था हिस्सा? जानें पूरा इतिहास