Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या-नताशा का तलाक, अब किसके साथ रहेगा बेटा अगस्त्या?
HARDIK PANDYA Natasa: नताशा और हार्दिक पांड्या आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं. लेकिन अब सवाल यह है कि उनका बेटा अगस्त्या किसके साथ रहेगा.
![Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या-नताशा का तलाक, अब किसके साथ रहेगा बेटा अगस्त्या? Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce son agastya where stay Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या-नताशा का तलाक, अब किसके साथ रहेगा बेटा अगस्त्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/0dd7373f88fdb6d63e0f84ebbe987c9d1721319413394344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HARDIK PANDYA Natasa Stankovic: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं. पांड्या और नताशा ने तलाक की खबर की पुष्टि की है. लेकिन अब सवाल यह है कि उनका बेटा अगस्त्या किसके साथ रहेगा. पांड्या और नताशा ने एक ही नोट को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है और इसमें अगस्त्या को लेकर भी की है. पांड्या और नताशा दोनों मिलकर अगस्त्या की परवरिश करेंगे. इस पर दोनों की सहमति भी बन गई है.
पांड्या और नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. इसमें अगस्त्या को लेकर लिए गए फैसले का जिक्र है. दोनों ने नोट में लिखा, ''अगस्त्या हम दोनों की जिंदगी का अहम हिस्सा रहेगा. हम दोनों को पैरेंटिंग करेंगे और उसकी हर खुशी का ध्यान रखेंगे. हम दोनों आपसे सपोर्ट और हमारी प्राइसी का ध्यान रखने की गुजारिश करते हैं.'' हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी और इसी साल अगस्त्या का जन्म हुआ था.
अगस्त्या के साथ सर्बिया लौट गईं नताशा -
हाल ही में नताशा अपने घर लौट गईं. उनके पेरेंट्स सर्बिया में रहते हैं. नताशा मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. उनके साथ बेटा अगसत्या भी था. हार्दिक और नताशा के बीच काफी वक्त से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. इन दोनों के तलाक की खबरें काफी वक्त पहले ही आ गई थीं. अब दोनों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है.
पांड्या के लिए मुश्किल रहे पिछले कुछ महीने -
हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे. उन्होंने टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद इस बात का जिक्र किया था. पांड्या टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद बुरी तरह रोए थे और उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया था. पांड्या को आईपीएल 2024 के दौरान काफी ट्रोल भी किया गया था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Hardik Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या का नताशा से हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)