Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. हार्दिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए प्लेयर हैं और उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. उनकी कमाई के कई अन्य स्रोत भी हैं. इसी के चलते उनका गुजरात के वड़ोदरा में 6 हजार स्क्वायर फीट का आलीशान मकान है, जिसकी कीमत करीब साढ़े 3 करोड़ बताई जाती है. इसे चार फ्लैट्स को जोड़कर एक बड़ी बिल्डिंग का रूप दिया गया है. यह घर पूरी सुख सुविधाओं से लैस है और इसे फेमस आर्किटेक्ट अनुराधा अगरवाल ने डिजाइन किया था. एक इंटरव्यू में अनुराधा अगरवाल ने बताया कि हार्दिक के घर में हर एक कमरे को उसमें रहने वाले व्यक्ति अनुसार तैयार किया गया है. इस आलीशान घर में जिम्नेसियम, होम थिएटर, स्टाइलिश अंदाज में तैयार की गई बालकनी भी है. इस घर में हार्दिक अपने परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक और कृणाल पांड्या की पार्टनर भी रहती हैं.


कैसा है हार्दिक पांड्या का कमरा?


हार्दिक पांड्या का कमरा ऐसा है जो किसी भी क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लेगा. कमरे में हार्दिक की अन्य क्रिकेटरों के साथ बड़ी तस्वीर लगी हुई है और यह कमरा ऐसा लगता है जैसे उनके क्रिकेट में सफर को ही समर्पित है. कमरे में नीले रंग के नर्म शेड्स लगे हैं. अनुराधा बताती हैं कि हार्दिक अपने कमरे में नीला रंग ज्यादा चाहते थे, जो उनके क्रिकेट के प्रति समर्पण को दर्शाता है. कमरे में बहुत कम सजावट हुई है. इसमें अलग-अलग तरह के टेक्स्चर का लुक दिया गया है, जो कमरे में बहुत शांति का वातावरण बना रहा होता है.


कृणाल पांड्या का कमरा


हार्दिक से उलट कृणाल पांड्या के कमरे में पीला रंग काफी ज्यादा है. बेड के सामने बड़ा टीवी लगा हुआ है और टीवी के दायीं ओर ब्राउन और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन में पर्दे टंगे हुए हैं. वहीं बेड के पिछली दीवार पर सात घोड़ों की तस्वीर लगी हुई है, जिसे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का प्रतीक माना जाता है. कृणाल के कमरे का डिजाइन ऐसा है, जो किसी स्टूडयो का लुक दे रहा है.


मुंबई में भी है पांड्या भाइयों का घर


गुजरात के वड़ोदरा के अलावा पांड्या भाइयों ने मुंबई के बांद्रा में भी 30 करोड़ की इनवेस्टमेंट की हुई है. यहां उन्होंने रुस्तमजी पैरामाउंट कॉम्प्लेक्स में 30 करोड़ का घर खरीदा हुआ है. इस घर में जिम, रॉक क्लाइम्बिंग, स्पा, गेम रूम और स्काई लाउंज की सुविधा भी है. इस घर से पूरे मुंबई शहर का एक मन लुभावन दृश्य भी देखने को मिलता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: डेढ़ घंटे में हो जाता करोड़ों का नुकसान! प्रेजेंटेशन समारोह में 90 मिनट देरी का काला सच