Natasa Stankovic Social Media Activities: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक का अलग होना पिछले महीने सुर्खियों में रहा था. इस खबर के बाद से ही हर तरफ दोनों के रिश्ते की चर्चा हो रही है. अब नताशा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई हैं, इस बार अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर. नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट लाइक की हैं, जो रिश्तों में चीटिंग, टॉक्सिसिटी और इमोशनल शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित हैं. इन पोस्ट को लाइक करने के बाद नताशा और हार्दिक के अलग होने के पीछे के कारणों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.


रेडिट यूजर ने किया खुलासा
हाल ही में एक रेडिट यूजर ने बताया कि नताशा ने इंस्टाग्राम पर कई रील्स को लाइक किया है जो चीटिंग, टॉक्सिसिटी और इमोशनल शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बेस्ड हैं. इस यूजर ने उन रील्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिनमें से कुछ में रिश्तों में रेड फ्लैग्स और विक्टिम मानसिकता के बारे में बात की गई थी.


नताशा ने जो रील्स लाइक की हैं, उनमें से एक में लिखा था कि अगर कोई लड़का अभी भी परिपक्व नहीं हुआ है, तो वो कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड को खास महसूस नहीं करा पाएगा. वो हमेशा दूसरी लड़कियों की तरफ आकर्षित होगा. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप में कोई कमी है.


दूसरी रील में बताया गया है कि जब कोई ऐसा शख्स जिस पर आप भरोसा करते हैं, आपका विश्वास तोड़ दे, तो ये बहुत बुरा लगता है. इसलिए हमें ऐसे लोगों की पहचान पहले से कर लेनी चाहिए जो हमें धोखा दे सकते हैं.






गौर करने वाली बात यह भी है कि रेडिट पोस्ट पर किए जा रहे ये सभी दावे और अटकलें अब तक पूरी तरह से अटकलें हैं. इन खबरों की सत्यता को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है और न ही हार्दिक पांड्या या नताशा स्टेनकोविक ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया दी है.


हार्दिक-नताशा की शादी और अलग होना
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 2020 में शादी की थी और 2021 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ. लेकिन, जुलाई 2024 में दोनों ने एक संयुक्त बयान के जरिए अलग होने की घोषणा की. इस बयान में दोनों ने कहा कि वे चार साल तक साथ रहे और अपने रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्हें लगा कि दोनों के लिए अलग होना ही बेहतर होगा. दोनों ने यह भी साफ किया कि वे अपने बेटे अगस्त्य के को-पेरेंट्स होंगे और उसकी खुशी के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.


यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat Disqualified: ट्रायल रद्द होने से ओलंपिक से चूकी थी ये पहलवान, विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर बयां किया दर्द