Hardik Pandya Video: हार्दिक पांड्या तकरीबन 2 साल बाद मुंबई इंडियंस में लौट चुके हैं. दरअसल, आईपीएल 2015 से आईपीएल 2021 तक हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. इसके बाद आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के लिए खेले, लेकिन एक बार फिर हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता. जबकि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस रनर अप रही.
हार्दिक पांड्या ने वीडियो में क्या कहा?
बहरहाल, मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी खुशी का इजहार किया. हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में सफर को दिखाया गया है. हार्दिक पांड्या ने वीडियो कैप्शन में लिखा है कि इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हैं. मुंबई. वानखेड़े, पलटन. साथ ही उन्होंने आगे लिखा वापस लौट कर अच्छा लग रहा है.
ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पांड्या के वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 123 मुकाबले खेले हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने 145.86 की स्ट्राइक रेट और 30.38 की एवरेज से 2309 रन बनाए हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या ने बतौर गेंदबाज 8.8 की इकॉनमी और 33.26 की एवरेज से 53 खिलाड़ियों को आउट किया है.
ये भी पढ़ें-