IND vs IRE 1st T20: डबलिन के दी विलेज क्रिकेट क्लब के ग्राउंड में रविवार रात को हुए टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड (Ireland) को 7 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) को भी डेब्यू का मौका मिल गया. हालांकि उनसे केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कराई गई. इस एक ओवर में उन्होंने 14 रन खर्च किए. मैच के बाद जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से उमरान मलिक की गेंदबाजी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें आगे और मौका मिलेगा.


हार्दिक पांड्या ने कहा, 'गेंदबाजी के दौरान मैंने उमरान से बात की थी. वह पुरानी गेंद के साथ ज्यादा सहज थे. इसलिये उन्हें फौरन दूसरा ओवर नहीं मिल पाया. उस वक्त आयरलैंड के बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. इसलिये मुझे अपने मुख्य गेंदबाजों के पास वापस जाना पड़ा. उम्मीद है अगले मैच में उन्हें पूरा मौका मिलेगा.'


दरअसल बारिश के चलते यह मुकाबला महज 12-12 ओवर का ही रह गया था. यानी एक गेंदबाज के हिस्से ज्यादा से ज्यादा 3 ओवर आ सकते थे. भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. इसलिये इन दोनों ने 3-3 ओवर फेंके. बाकी गेंदबाजों में हार्दिक और आवेश ने 2-2 और अक्षर पटेल ने एक ओवर फेंका.


भारत ने आसानी से जीता पहला मैच
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही और 22 रन तक ही वह अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को खो चुकी थी. यहां से हैरी टेक्टर ने ताबड़तोड़ अंदाज में 33 गेंद पर 64 रन जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत आयरिश टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने दीपक हुडा (47), इशान किशन (26) और हार्दिक पांड्या (24) की तेज तर्रार पारियों की बदौलत आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.


यह भी पढ़ें..


ये 5 खिलाड़ी रहे Ranji Tropy 2022 की खोज, कोई बल्लेबाजी में छाया तो किसी ने गेंदबाजी में कहर बरपाया


Salman Butt ने Shahid Afridi के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, 15 साल पहले बस में हुआ था विवाद