नई दिल्ली: लंबे वक्त से चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का फिलहाल मैदान में वापसी का इंतजार बढ़ गया है. कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट सीरीज नहीं हो रही हैं और खिलाड़ी इंस्टाग्राम लाइव के जरिए क्रिकेट से जुड़ी बातें कर रहे हैं. ऐसे ही एक लाइव सेशन में हार्दिक पांड्या ने अपने करियर के सबसे बड़े विवाद के बारे में पहली बार खुलकर बोला.
पिछले साल बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अपने विवादित बयानों के कारण हार्दिक पांड्या और टीम इंडिया के उनके साथी केएल राहुल का करियर दांव पर लग गया था. दोनों को कुछ वक्त के लिए भारतीय टीम से निलंबित कर दिया गया था. बाद में दोनों ने माफी मांगी और बीसीसीआई के लोकपाल के आदेश के बाद दोनों को जुर्माना भरना पुड़ा था.
भारतीय टीम के अपने साथी और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अपने पूर्व साथी दिनेश कार्तिक के साथ चैट के दौरान हार्दिक ने उस वाकये के बारे में बात की. हार्दिक ने कहा कि वो एक कॉफी उन्हें बहुत महंगी पड़ी.
हार्दिक ने कहा, “मैं कॉफी नहीं पीता. मैं ग्रीन टी पीता हूं. मैंने सिर्फ एक बार क़ॉफी पी और मुझे काफी महंगी पड़ी.” हार्दिक ने कहा कि स्टारबक्स की कॉफी भी इतनी महंगी नहीं होगी. हार्दिक ने बताया कि इसके बाद से ही वो कॉफी से दूर ही रहना पसंद करते हैं.
हार्दिक ने साथ ही आईपीएल को लेकर भी अपनी बात रखी. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हार्दिक ने कहा कि बिना दर्शकों के आईपीएल खेलना एक अलग अनुभव होगा, लेकिन ये एक बेहतर विकल्प होगा ताकि फैंस को घर में बैठे ही क्रिकेट देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: क्रिकेट के सामानों की नीलामी कर फंड जुटाएंगे कोहली और डिविलियर्स