Hardik Pandya T20 Wrold Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रही है. इसके साथ ही भारतीय फैंस की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं. सभी की निगाहें 15 सदस्यीय टीम पर हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की लंबे समय से चली आ रही हसरत को फिर से जिंदा करने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या के नेट्स में प्रैक्टिस करने की ताजा खबर सामने आई है.


हार्दिक पांड्या नेट्स पर कर रहे हैं कड़ी मेहनत
रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल ही के प्रैक्टिस सेशन में, उन्होंने एक घंटे से अधिक बल्लेबाजी की और 40 मिनट तक गेंदबाजी की. यह सब संकेत देता है कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.


आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन रहा फीका
हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. जिसके बाद मुंबई के फैंस उनसे नाराज हो गए थे. इसके अलावा उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही.


हार्दिक पांड्या इस सीजन में न तो अपने बल्ले से कमाल दिखा पाए और न ही अपनी गेंदबाजी से कुछ कमाल कर पाए. हार्दिक ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले. इन 14 मैचों में उन्होंने 143.05 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए. इसके साथ ही इन 14 मैचों में पांड्या 10.75 की इकॉनमी से 387 रन देकर सिर्फ 11 विकेट ही ले सके.


हार्दिक पांड्या का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 136.54 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप में 36 ओवर गेंदबाजी की है. इन 36 ओवरों में पांड्या ने 9.14 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने खेले सबसे ज़्यादा टी20 वर्ल्ड कप तो बांग्लादेश का यह दिग्गज भी नहीं रहा पीछे, देखें आंकड़े