नॉन स्ट्राइकर रन आउट पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, बोले- ऐसी खेल की भावना का मैं....
Non Striker Run Out: हार्दिक पांड्या ने नॉन स्ट्राइकर रन आउट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. उन्होंने इस बारे में कहा कि भाड़ में जाए ऐसी खेल की भावना.
Non Striker Run Out: नॉन स्ट्राकर रन आउट को लेकर लंबे वक़्त से बहस छिड़ी हुई है. महिला भारतीय टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने जब से इंग्लैंड महिला टीम की खिलाड़ी चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर पर रन आउट किया, तब से ये बात चर्चा का विषय बनी हुई है. इस रन आउट पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी राय पेश की थी.
वहीं, अब भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Panyda) ने भी इस पर अपनी राय रखी है. गौरतलब है कि आईसीसी (ICC) और एमसीसी (MCC) कि नियमों के मुताबिक, अब इसे ‘अनफेयर प्ले’ से हटा कर रन आउट कर दिया गया है.
खेल भावना की नहीं होनी चाहिए फिक्र
हार्दिक पांड्या ने आईसीसी पॉडकास्ट में इस बारे में बात करते हुए कहा, “हमें इस नॉन स्ट्राइकर रन आउट के बारे में हंगामा बंद करना होगा. साफ तौर पर यह एक नियम है. भाड़ में जाए खेल की भावना, अगर यह है तो है. निजि तौर पर मुझे इससे कोई दिक्क नहीं है. अगर मैं अपनी क्रीज़ से बाहर हूं और कोई मुझे रन आउट कर देता है तो ये ठीक है. यह मेरी गलती होगी.
पहले मच में खेली शानदार पारी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने एक शानदार पारी खेली. उन्होंने विराट कोहली का साथ देते हुए 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. इस मैच में हार्दिक और विराट के बीच 113 रनों की पार्टरनशिप हुई, जिसने टीम को जिताने में सबसे बड़ा योगदान दिया. वहीं, विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली. बल्लेबाज़ी के अलावा हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें...
Phil Simmons: टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर विंडीज फैंस से मांगी माफी, हेड कोच पद भी छोड़ेंगे
ICC T20 World Cup 2022: आर अश्विन से दिनेश कार्तिक बोले- मुझे बचाने के लिए शुक्रिया