Hardik Pandya On His Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे वक्त से मैदान से दूर हैं. हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन से वापसी के लिए तैयार हैं. इस सीजन हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है. दरअसल, पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं. बहरहाल, अब इस ऑलराउंडर ने चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर अपना दर्द बयां किया है.


'मैंने अपने टखने पर 3 इंजेक्शन लिए, टखने से खून निकाला, लेकिन...'


हार्दिक पांड्या ने कहा बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद मैंने टीम मैनेजमेंट से कहा 5 दिनों बाद वापस लौट आउंगा. इसके बाद मैंने अपने टखने पर 3 इंजेक्शन लिए, मैंने अपने टखने से खून को निकाला, अपना सबकुछ दिया, लेकिन खेलने लायक नहीं हो सका. मैं खुद से चलने लायक नहीं था, लगातार पेन किलर ले रहा था. भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि चोटिल होने के 10 दिनों बाद तक मैं वापसी की हरसंभव कोशिश करता रहा, लेकिन फिट नहीं हो सका. मेरे लिए अपने देश के लिए खेलना सबसे बड़े गौरव की बात है, लेकिन मैं फिट नहीं सका.






मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या


बताते चलें कि इस सीजन हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं, मुंबई इंडियंस अपने सीजन की शुरूआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा


IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा